रात 12 बजे युवक की चाकू मार कर हत्या

 

उज्जैन। रात 11:30 से 12 के बीच नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकता नगर में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई। देर रात युवक का शव अस्पताल लाया गया। नीलगंगा पुलिस मामले की जांच में घटनास्थल पहुंच गई थी।
बताया जा रहा है कि जीवाजीगंज क्षेत्र के इमलीपुरा का रहने वाला अप्पू उर्फ अप्पुडा पिता मुरली मालवीय 32 वर्ष एकता नगर के समीप मवेशियों के बाडे में काम करता था और वहीं पर निवास करता था। रात में एकता नगर क्षेत्र स्थित शर्मा आटा चक्की के समीप उसे कुछ लोगों ने खून से लथपथ हालत में देखा। बाड़ा संचालित करने वाले दीपक को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचा और कुछ साथियों की मदद से अक्कू को चरक अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रख पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल ही नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील और रात्रि गश्तमें शामिल उप निरीक्षक वेद प्रकाश साहू टीम के साथ एकता नगर के लिए रवाना हो गए। फिलहाल यह सामने नहीं आ पाया था कि हत्या की वजह क्या रही और किन लोगों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। उनका कहना था कि अप्पू की शादी नहीं हुई थी वह मवेशियों का दूध निकालने का काम करता था उन्हें भी आसपास के लोगों ने घायल होने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक अप्पू को चाकू के चार से पांच गहरे घाव लगे हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा को देखने का प्रयास कर रही है लेकिन आसपास की दुकान बंद होने पर देर रात तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है ताकि हमला करने वालों की जानकारी सामने आ सके।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment