आगर रोड पर चरक अस्पताल के सामने लावारिस पड़ी एंबुलेंस का कई देर तक हॉर्न बजता रहा, हड़कंप मचा, लोगों ने किया बंद

 

उज्जैन। गंभीर रूप से बीमार व घायल व्यक्ति को निशुल्क अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस शनिवार दोपहर खुद बीमार पड़ गई हुआ यूं कि शनिवार दोपहर एक एंबुलेंस चरक अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़ी थी जिसका अचानक हॉर्न बजने लगा और जब आधे घंटे तक एम्बुलेंस का हॉर्न बजता बंद नहीं हुआ तो लोग आश्चर्य में पड़ गए। लोगों में अफरा तफरी मच गई इस दौरान एंबुलेंस के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने एंबुलेंस के अंदर झांक कर देखा तो उसमें अंदर कोई नहीं था। एंबुलेंस का ड्राइवर भी नदारद था ऐसे में लोगों ने एंबुलेंस का गेट खोलकर जैसे तैसे हॉर्न बंद किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई देर तक आगर रोड चरक अस्पताल के सामने एंबुलेंस लावारिस हालत में पड़ी थी तथा एम्बुलेंस का ड्राइवर भी नदारद था। और कई देर तक उसका हॉर्न बजता रहा। ऐसे में वहां से निकल रहे लोग भयभीत हो गए हालांकि कुछ लोगों की मदद से एंबुलेंस का गेट खोलकर जैसे तैसे उसका हॉर्न को बंद किया गया।
शहर में संचालित हो रही कई एंबुलेंस भंगार हो चुकी है कई बार गंभीर मरीजों को लाने व ले जाने के दौरान भी एंबुलेंस में खराबी आ जाती है ऐसे में अन्य संसाधनों से मरीज को अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है। इधर जिनके हाथों में एंबुलेंस का स्टेरिंग है वह भी लापरवाही बरत रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण शनिवार दोपहर आगर रोड चरक अस्पताल के सामने देखने को मिला। चालक एंबुलेंस को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया गनीमत यह रही की एम्बुलेंस चालू हालत में नहीं थी नहीं तो ऐसे में हादसा भी हो सकता था।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment