उत्तराखंड में झरना जमा, यूपी में 2 की मौत
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
पहाड़ी राज्यों में बढ़ती सर्दी और बर्फबारी के असर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में तेज सर्दी जारी है। राजस्थान के माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री और फतेहपुर में -0.4 डिग्री रहा। 8 जिलों में 5वीं से 8वीं की क्लास नहीं लगेंगी।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में झरने का पानी जमा गया है। पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में तापमान लगातार दूसरे दिन -16 डिग्री रहा। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे की स्थिति है।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सर्दी से 2 लोगों की मौत हुई। आज 23 जिलों में घना कोहरा है। बरेली का तापमान 3.8 डिग्री रहा। सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूल नोएडा में 15 जनवरी, झांसी में 14 और गोरखपुर-आगरा-बिजनौर में 13 जनवरी तक बंद रखे गए हैं। गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
हरियाणा में तेज सर्दी जारी है। सोमवार को गुरुग्राम का तापमान 0.6 डिग्री रहा। आज भी राज्य के कई जिलों में घना कोहरा, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड का अलर्ट है। 60 साल पहले 5 दिसंबर 1966 में मिनिमम टेम्परेचर 0.4 डिग्री रहा था।
बिहार के 10 जिलों में मिनिमम टेम्परेटर 8 डिग्री रहा है। समस्तीपुर का पूसा का तापमान सबसे कम 4.6 डिग्री रहा। सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 8 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह तापमान 10 डिग्री ने नीचे रहा है।