रतलाम मंडल में दो ट्रैक मशीनों में सीधी भिड़ंत, कई रेल कर्मचारी घायल

नीमच। एमपी के नीमच में रेल हादसा हो गया है, यहां के हिंगोरिया फाटक पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक हादसा हो गया। ट्रैक पर काम कर रही दो ट्रैक मशीनें आपस में टकरा गईं, इसमें कर्मचारी घायल हो गया। वहीं मशीन में सवार एक घायल को अस्पताल भेजा गया। मशीन में डीजल टैंक के फूट जाने से सैकड़ों लीटर डीजल बह गया। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे हुए हादसे के बाद शाम करीब 5 बजे दोनों मशीनों को इंजन से नीमच स्टेशन भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, रेलवे टीम नियमित मेंटेनेंस का कार्य कर रही थी। ट्रैकिंग/मेंटेनेंस मशीन पहले से ट्रैक पर खड़ी थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment