महाकाल मंदिर की छत पर लगी आग, भक्तों का प्रवेश रोका गया!
- उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर की छत पर मौजूद एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (AQMS) की बैटरियों में आग लग गई। यह टावर कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग पर काबू पाया गया।
एहतियातन कुछ समय के लिए भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया। मंदिर क्षेत्र में धुआं फैलने से अस्थायी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल बैटरियों में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
