महाकालेश्वर मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु पर फेंकी कुर्सी, तत्काल ड्यूटी से हटाई गई

महाकालेश्वर मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु पर फेंकी कुर्सी, तत्काल ड्यूटी से हटाई गई

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। मंदिर परिसर में एक महिला सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर महिला सुरक्षाकर्मी ने आपा खो दिया और श्रद्धालु की ओर कुर्सी फेंक दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। महाकाल मंदिर समिति ने कार्रवाई करते हुए संबंधित सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है। समिति ने यह भी कहा कि मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मंदिर समिति के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच जारी है, और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षाकर्मियों को व्यवहार प्रशिक्षण दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment