मप्र-राजस्थान, हरियाणा में घना कोहरा

विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, कश्मीर में 1 फीट तक बर्फबारी, यूपी-झारखंड में ठंड से 4 की मौत

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

कश्मीर घाटी में 40 दिन के चिल्लई कलां की शुरूआत रविवार से हो गई। पहले ही दिन गुलमर्ग-सोनमर्ग में 1 फीट तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे बर्फबारी जारी रह सकती है।

कश्मीर को जोड़ने वाले दो रास्ते मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड बर्फबारी के कारण बंद किए गए हैं। श्रीनगर में खराब मौसम के कारण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट रद्द की गईं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बफीर्ली हवाएं मैदानी राज्यों तक पहुंच रही हैं। इसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। मध्य प्रदेश के 16, यूपी के 40, राजस्थान के 10, बिहार के 24, हरियाणा के 12 और उत्तराखंड के 6 जिले कोहरे की चपेट में हैं। यूपी और झारखंड में सर्दी के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment