उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के कनासिया नाका पर मालवा टेंट हाऊस के पास बने मकान के पीछे लगे जियो टॉवर के नीचे बैठकर कुछ लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश मारी और 8 लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से 52 ताश पत्ती के साथ 23 हजार से अधिक की नगद राशि बरामद की गई। एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि जुआ खेलने वाले 2 ग्रुप बनाकर बैठे थे। मामले में 2 प्रकरण जुआ एक्ट की धारा में दर्ज किये गये है। जुआरी मक्सी और तराना के आसपास के रहने वाले है। जिन्हे नोटिस पर छोड़ा गया है। दोनों प्रकरणों का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
मकान में आड़ में बैठ जुआ खेल रहे थे 8 लोगा
