टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैला

उज्जैन। चांदमुख गांव के सामने हाइवे पर मंगलवार-बुधवार रात ट्रक चालक ने आगे चल रहे टेंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टेंकर में फास्पेरिक केमिकल भरा था। जिसका वॉल्व फूट गया और केमिकल सड़क पर फैल गया। हाइवे पर केमिकल फैलने से दूसरे वाहन चालको में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही चिंतामण गणेश थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि केमिकल खतरनाक नहीं था, ना ही ज्वलनशील था। बावजूद लोगों को सुरक्षित तरीके से निकलने की समझाईश दी गई ताकि कोई दुर्घटना ना हो। वहीं मामले में लाखों रूपये कीमत के केमिकल का नुकसान होने पर टेंकर चालक केवलसिंह पिता गुरूदयाल निवसी अमृतसर पंजाब की शिकायत पर टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment