नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के चलते बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब फिर से आम उड़ानों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन हवाईअड्डों से नागरिक उड्डयन सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत-पाक के बीच बढ़े सैन्य तनाव के बाद 9 मई से लेकर 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिम भारत के कई अहम हवाईअड्डों से सिविल फ्लाइट आॅपरेशन पूरी तरह रोक दिए गए थे। इसमें श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, लेह, जैसलमेर, भटिंडा और सिरसा जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट शामिल थे।
भारत-पाक के बीच तनाव घटने के बाद राहत, 32 हवाईअड्डों पर फिर शुरू होंगी उड़ानें
