भागने की कोशिश कर रहे लव जिहादी को मारी गोली -पांच साथियों को लिया रिमांड पर, नाबा्रलिग को भेजा बाल संप्रेक्षणगृह

उज्जैन। लव जिहाद के मुख्य आरोपी ने बुधवार तड़के पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की और आरक्षक से बंदूक छीन ली। उसने पुलिस पर गोली चलाई जवाब में पुलिस ने भी फायर कर दिया। लव जिहादी के पैर में गोली लगी है। जिसका उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है।
घटिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद में लव जिहाद को लेकर मंगलवार को बड़ा बवाल हुआ था। एसपी प्रदीप शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। 7 लव जिहादियों को कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य आरोपी फरमान पिता उस्मान मंसूरी 19 वर्ष निवासी बिछड़ोद होना सामने आया था। उसकी गैंग में शामिल एक नाबालिक और जुबैर मंसूरी, जुनैद मंसूरी, राजा रंगरेज, उबैर खान और इकरार को भी शाम तक हिरासत में ले लिया गया। रातभर सभी से पूछताछ की गई, इस दौरान बुधवार तड़के मुख्य आरोपी फरमान ने सीने में दर्द होने की बात कहीं। तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आने पर थाना प्रभारी करण खोवाल, एसआई जयंत डामोर, आरक्षक दीपक यादव, दीपक अहिरवार सैनिक आत्माराम और चालक कमल शासकीय पुलिस वाहन से उसे उपचार के लिये तड़के ५:३० बजे उज्जैन के लिए लेकर रवाना हुए। रास्ते में  इसाकपुर पुलिया के पास फंटा पर आरोपी ने उल्टी आने की बात कही। पुलिस ने अपना वाहन रोक और उसे नीचे उतारा। उसी दौरान लव जिहादी ने आरक्षक दीपक की बंदूक छीन ली और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने 2 फायर कर दिये। जवाब में थाना प्रभारी ने अपनी शासकीय पिस्टल से फायर किया। गोली पैर में जाकर लगी और आरोपी गिर पड़ा। उसे तत्काल कस्टडी में लिया गया और चरक अस्पताल लाया गया।  मुठभेड़ होने की जानकारी लगते ही एसपी प्रदीप शर्मा चरक अस्पताल पहुंच गए थे।
2 साल पहले भतीजी से कर चुका था छेड़छाड़
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी फरमान आरटीओ में काम करता था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसका अभिरक्षा में उपचार कराया जा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कोर्ट में पेश किया जायेगा। उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया था, जिसमें 2 साल पहले अपनी ही भतीजी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज होना सामने आया है। मामले के लिये एसआईटी गठित की गई है। सभी आरोपियों के मोबाइल की जांच सायबर टीम से कराई जा रही है। जिन बालिकाओं की शिकायत पर मुख्य आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन सभी बालिकाओं के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराये गये है।
6 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
बुधवार को लव जिहाद मामले से गिरफ्तार किये गये एक नाबालिक और जुबैर मंसूरी, जुनैद मंसूरी, राजा रंगरेज, उबैर खान और इकरार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया, वहीं पांच को 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि पूछताछ में कुछ ओर बालिकाओं के संबंध में जानकारी सामने आ सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment