उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद अवैध परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे है। रविवार रात नरवर पुलिस ने बुलेट सवार को पकड़ा और देशी शराब के 300 क्वार्टर बरामद किये। वहीं सोमवार रात को भी स्कूटी पर सवार 2 युवकों को घेराबंदी कर 325 क्वार्टर शराब जप्त की गई है।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की रॉयल एनफिल्ड बुलेट पर एक व्यक्ति देवास की ओर से 3 बोरियों में शराब छुपाकर ला रहा है। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने एएसआई रोहित कुमार, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र यादव, आरक्षक जीवन चौधरी, तुलसीराम के साथ एमआईटी कॉलेज के पास घेराबंदी की। बुलेट सवार के आते ही उसे रोका गया और बोरियों की तलाशी ली गई। जिसमें देशी शराब के 300 क्वार्टर भरे होना सामने आये। पूछताछ करने पर शराब लेकर आये व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश पिता श्रवणलाल सोलंकी 45 साल निवासी ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश होना बताया था। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी के अनुसार बुलेट 2 लाख और शराब 27 हजार रूपये कीमत की होना सामने आई है।
मुंजाखेड़ी मार्ग से गिरफ्त में आये स्कूटी सवार
सोमवार देर शाम भी देवास के रास्ते बिना नम्बर की स्कूटी पर 2 युवको के शराब लेकर आने की खबर मिलने पर नरवर पुलिस ने मुंजाखेड़ी मार्ग पर घेराबंदी की। स्कूटी सवार युवको के आते ही उन्हे रोकने का प्रयास किया, दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी में पकड़े गये। उनके पास से झोले में भरी शराब के 325 क्वार्टर बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार राकेश पिता कालूराम पंवार और रितिक पिता राकेश घावरी पंवासा क्षेत्र के रहने वाले है। बरामद शराब 30 हजार कीमत के लगभग है। दोनों के खिलाफ अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
देवास-इंदौर के रास्ते आ रही शराब
धार्मिक नगरी में 1 अप्रैल से शराब प्रतिबंधित कर दी गई है। नगर निगम सीमा से शराब दुकानों को भी बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद से अवैध शराब लाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। सबसे अधिक शराब इंदौर और देवास के रास्ते उज्जैन में लाई जा रही है। पुलिस पिछले 6 माह में कई दो पहिया और चार पहिया वाहनों में सवार लोगों को अवैध शराब परिवहन मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है। बावजूद शराब लाने के मामले थम नहीं रहे है।
बुलेट सवार बोरियों में छुपाकर लाया था अवैध शराब
