कार्तिक मेला मंच पर मालवीय लोक गायन के साथ गजलों की दी प्रस्तुति 

 

उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कार्तिक मेला  मंच पर प्रतिदिन आने वाले नागरिकों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को स्नेहा गहलोत द्वारा मालवीय लोक गायन की प्रस्तुति एवं इकबाल खान (देवास) द्वारा गजल की प्रस्तुति दी गई। स्नेहा गहलोत द्वारा मालवीय लोक गायन अंतर्गत गौरी का नंद गणेश ने मनावा, मेला में मिल जो, भक्ति को बाग लगा ले एवं इकबाल खान द्वारा नगमे एवं गजले पेश की गई जिसमें हम तेरे शहर में आए है मुसाफिर की तरह, झुकी झुकी सी नजर बेकरार है के नहीं एवं मोहम्मद रफी साहब के सुमधुर नगमे गजले पेश की गई।
  इस दौरान कार्तिक मेला सांस्कृतिक समिति की ओर से क्षेत्रीय पार्षद छोटेलाल मंडलोई एवं लेखा अधिकारी अभिलाष नागर द्वारा उपस्थित कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment