बीआरटीएस के 5 व रिंग रोड के 2 चौराहे बने चुनौती, होर्डिंग-डिवाइडर राह रोक रहे, तो कहीं लेफ्ट टर्न की समस्या

ब्रह्मास्त्र इंदौर

बीआरटीएस हटाने की कवायद को सालभर हो चुका। रैलिंग हटना अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है। इस सबके बीच कॉरिडोर के पांच चौराहे सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

इन चौराहों पर कहीं होर्डिंग, कहीं डिवाइडर तो कहीं लेफ्ट टर्न की समस्या है। कहीं राइट-आॅफ-वे कम है। इसलिए हर दिन पीक आॅवर्स में ट्रैफिक जाम की दिक्कत आती है। ट्रैफिक पुलिस जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इससे जुड़ी रिपोर्ट सौंप चुकी है।

ल्ल रसोमा चौराहा : चारों लेफ्ट टर्न संकरे, वाहन निकलना मुश्किल- यहां पांच रास्ते जुड़ते हैं। इस चौराहे पर एलआईजी की ओर से भमौरी की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न, विजय नगर से मेदांता अस्पताल की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न, मेदांता से एलआईजी की ओर का लेफ्ट टर्न और आरके अलाइनमेंट से विजय नगर की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न ट्रैफिक इंजीनियरिंग के अनुसार नहीं बना है। सभी ओर की बाधाएं हटाकर उचित लेफ्ट टर्न बनाना आवश्यक है।
ल्ल सत्यसाईं : दो लेफ्ट टर्न पर दिक्कत, शाम को लग रहा जाम- विजय नगर से सत्यसाईं चौराहा होकर स्कीम 78 की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न क्लियर नहीं है। स्कीम 54 से सत्यसाईं चौराहा होकर देवास नाका जाने वाला लेफ्ट टर्न भी पूरी तरह बाधित है। बाधाएं हटाना जरूरी हैं।
ल्ल नौलखा चौराहा : तीन इमली से भंवरकुआं लेफ्ट टर्न पर डिवाइडर- तीन इमली से आकर भंवरकुआं तरफ के लेफ्ट टर्न पर डिवाइडर की बाधा है। आजाद नगर की ओर से रोड का सेंट्रल डिवाइडर बनाना जरूरी। चौराहे के पास ही पेट्रोल पंप है, जिससे चौराहे पर वाहन रॉन्ग साइड आते हैं।
ल्ल रेडिसन चौराहा : इस चौराहे पर यूनिपोल है, जो लेफ्ट टर्न में बाधक है। इसे हटाने से यातायात संचालन में सुविधा होगी। यहां चौराहे पर एक साथ 5 से 6 होर्डिंग अलग-अलग दिशा में लगे हैं।
ल्ल रोबोट चौराहा : इस चौराहे पर चारों ओर लेफ्ट टर्न नहीं हैं। चारों ओर की सर्विस रोड आकर चौराहे पर खुलती है। इससे चौराहे पर एक साथ आठ मार्गों का ट्रैफिक चलाना मुश्किल होता है।

ल्ल गीता भवन : पलासिया से गीता भवन तरफ लेफ्ट टर्न की दिक्कत- यहां भी पांच रास्ते मिलते हैं। पुलिस ने एक बार फिर डिवाइडर कट बंद करने की मांग की है। हालांकि यह प्रयोग यहां पहले भी हुआ, लेकिन असफल रहा था। एक सुझाव यह दिया है कि गीता भवन से हुकमचंद घंटाघर तक सेंट्रल डिवाइडर लगाया जाए। पलासिया की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गीता भवन की ओर जाने के लिए लेफ्ट टर्न नहीं है। गीता भवन चौराहे से व्हाइट चर्च की ओर रोड पर गाड़ियां पार्क हो जाती हैं।
ल्ल जीपीओ चौराहा : छावनी से जावरा कंपाउंड तरफ टर्न संकरा- यहां भी छावनी से आने वाले वाहनों को जावरा कंपाउंड या शिवाजी वाटिका की ओर जाना हो तो टर्न नहीं है। पेट्रोल पंप के कारण भी परेशानी है। इसी तरह चिड़ियाघर की ओर से आने वाले वाहन यदि छावनी की तरफ मुड़ना चाहें तो परेशानी है। पूर्व कलेक्टर यहां टर्न चौड़े करने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। सड़क पर वाहनों की पार्किंग से भी परेशानी खड़ी हो रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment