इंदौर पुलिस ने बनाया 5 हजार रुपए का चालान, 24 घंटे में 21 गाड़ियों पर कार्रवाई
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में मंदसौर से आ रही बारातियों की बस गूगल मैप के भरोसे नो-एंट्री में घुस गई। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया और उस पर पांच हजार रुपए का चालान किया गया। बताया जा रहा है कि इससे वे आयोजन स्थल पर पहुंचने में कुछ देर भी हो गए। उधर, 7 नवंबर की सुबह से लेकर 8 नवंबर की सुबह तक पुलिस ने नो-एंट्री में घुसने वाले 21 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शनिवार को एक बस मंदसौर की तरफ से आ रही थी, उसे खजराना इलाके में जाना था, लेकिन वह विजय नगर थाना क्षेत्र में नो एंट्री में घुस गई। बस बारातियों से भरी हुई थी। नो एंट्री में आने पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और 5 हजार की चालानी कार्रवाई की। हालांकि बारातियों की बस थी इसलिए चालान बनाकर बस को गंतव्य तक जाने दिया गया। दंडोतिया ने बताया कि मैप पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
जहां जा रहे है, वहां की जानकारी भी होना चाहिए। इधर, पुलिस ने 7 नवंबर से लेकर 8 नवंबर की सुबह तक 21 भारी वाहनों पर नो एंट्री में घुसने पर चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 5 हजार रुपए समन शुल्क भी वसूल किया है।
