पीथमपुर का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद

ब्रह्मास्त्र पीथमपुर

पीथमपुर की वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय मनीष यादव, जो भारतीय सेना में तकनीकी पद पर तैनात थे, अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। ऊर्जा उपकरणों पर काम करते समय हुए शॉर्ट सर्किट के कारण उन्हें तेज करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना 3 दिसंबर की शाम पर्वतीय क्षेत्र में हुई, जहां उनकी यूनिट नियमित तकनीकी कार्य कर रही थी। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पीथमपुर में शोक की लहर फैल गई। मनीष मूल रूप से बिहार के निवासी थे, लेकिन पिछले 20 वर्षों से पीथमपुर की वृंदावन कॉलोनी में रह रहे थे। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 6 दिसंबर को सेना ने उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से बिहार स्थित पैतृक गांव भेजा। वहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार, ग्रामीण और सेना के जवानों की मौजूदगी में पूरा वातावरण भावुक हो उठा। मनीष की शहादत की सूचना जैसे ही पीथमपुर पहुंची, वृंदावन कॉलोनी में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होने लगे। देर रात तक मित्र, पड़ोसी और परिचित परिवार को सांत्वना देने पहुंचते रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि मनीष बचपन से ही अनुशासित, विनम्र और जिम्मेदार थे तथा सेना में भर्ती होना उनका सपना था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment