ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में शुक्रवार को एक शादी समारोह के दौरान आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया। इस हमले में सात लोग मारे गए और 25 घायल हो गए।
हमला नूर आलम महसूद नाम के एक प्रो-गवर्नमेंट कम्युनिटी लीडर नूर आलम महसूद के घर पर हुआ। जहां शादी की खुशी मनाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार, मेहमान नाच रहे थे तभी यह धमाका हुआ, जिससे जगह पर अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि छत ढह गई, जिससे मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाना मुश्किल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में एक पूर्व तालिबान सदस्य भी शामिल था। बाकी मृतक उसके रिश्तेदार बताए गए हैं।
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, शांति समिति के नेता वाहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी इस हमले में मारे गए हैं। सभी घायलों और मृतकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।