उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र के हीरामिल की चाल स्थित बड़ी मायापुरी में रहने वाले आकाश पिता अम्बाराम मालवीय और उसकी पत्नी नेहा के साथ गुरूवार रात पड़ोस में रहने वाले मोनू नामक युवक ने लात-घूंसों से मारपीट कर चोंट पहुंचाई। आकाश को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। देवासगेट पुलिस ने मामले में मोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 3 धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया है। बताया जा रहा है कि आकाश का भतीजा विवेक सुबह मोनू के घर पहुंचा था, जहां मोनू सो रहा था। उसने उठाने का प्रयास लेकिन वह नहीं उठा तो पानी डालकर जगा दिया था। इस बात पर मोनू ने विवेक को थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की थी। रात में आकाश और नेहा को पता चला तो वह मोनू को समझाने पहुंचे थे, लेकिन मोनू ने उनके साथ भी मारपीट की।
राजीव रत्न कालोनी मल्टी के सामने अधेड़ शराब के नशे में तलवार लहराकर लोगों को धमका रहा था। बदमाश के दहशत फैलाने की खबर मिलते ही नीलगंगा थाना एएसआई उद्यमसिंह राठौर और प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान मल्टी के सामने पहुंचे। पुलिस को देख अधेड़ ने भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़कर पकड़ा गया। उससे धारदार 31 इंच लम्बी तलवार जप्त की गई। एएसआई राठौर ने बताया कि तलवार के साथ पकड़ाया आरोपी धर्मेन्द्र पिता गोकुल सूर्यवंशी 50 वर्ष राजीव रतन कॉलोनी का रहने वाला है। जिसके खिलाफ अवैध हथियार लहराने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज है। उज्जैन पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शस्त्र रखने, बनाने या उपयोग में लेने वालों की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पति-पत्नी के साथ युवक ने की मारपीट,धमकाने वाला पकड़ाया
