नागदा होटल में प्रार्थना सभा पर विवाद, धर्मांतरण का आरोप:हिंदू संगठनों ने किया विरोध;

उज्जैन।नागदा के सिगड़ी 95 स्थित एक होटल में रविवार को ईसाई समाज की प्रार्थना सभा के दौरान विवाद हो गया। स्थानीय हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सभा के दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

70 लोग कर रहे थे प्रार्थना-जानकारी के अनुसार, सिगड़ी 95 होटल में पिछले एक वर्ष से हर सप्ताह यह प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। इसका संचालन नागदा के पाडल्या रोड क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग संस्थान से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता है। रविवार की सभा में लगभग 50 से 70 लोग शामिल थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे।हिंदू संगठनों ने लगाए धर्मांतरण के आरोप-हिंदू संगठनों ने सभा पर आपत्ति जताई और धर्मांतरण की गतिविधियों का आरोप लगाया। हालांकि, प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी इच्छा से सभा में आते हैं और किसी प्रकार का दबाव नहीं है। सभा में शामिल एक महिला ने बताया कि लंबे समय से बीमारी से परेशान होने के बाद प्रार्थना में शामिल होने से उसे राहत मिली है।पुलिस ने दी समझाइश-बिड़लाग्राम थाना एसआई संजय माथुर ने बताया कि प्रार्थना सभा में अधिकतर लोग हिंदू समुदाय से थे, जबकि एक सिख दंपती भी शामिल था। विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया।चार शिक्षकों समेत पांच पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई-पुलिस ने प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे चार शिक्षकों नवीन पीटर, पीवी जोश, अजय परमार, आशीष भवासार और होटल मैनेजर सोनू पिता भारत सिंह के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अवैध या विवादित गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment