
इंदौर में 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसे लेकर मंदिर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। मंदिर में जहां रथ की साफ-सफाई की जा रही है। वहीं मंदिर परिसर में बने ग्राउंड को भी ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी प्रभातफेरी को लेकर अपने-अपने कामों में लगे है।
शहर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चार दिवसीय आयोजन किया जाना है। 12 दिसंबर को मंदिर परिसर से विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। ये प्रभातफेरी सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होगी, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर आकर समाप्त होगी।
इस प्रभातफेरी को लेकर मंदिर प्रबंधन तैयारियों में लगा हुआ है। मंदिर में हनुमंत ध्वज पथक के द्वारा अपनी प्रैक्टिस भी की जा रही है।
रथ की सफाई के साथ ठीक किया जा रहा ग्राउंड
प्रभातफेरी में रणजीत बाबा के विग्रह को रथ पर विराजमान किया जाएगा, जिसके बाद वे भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर में स्वर्ण रथ की साफ-सफाई का काम शुरू किया जा चुका है।
प्रभातफेरी के पहले रथ को मंदिर के बाहर निकालकर चलाकर भी देखा जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में बने ग्राउंड को भी ठीक किया जा रहा है, क्योंकि यहां प्रभातफेरी के बाद भोजन व्यवस्था रखी जाएगी।
