देश में पहली बार: 5 वकीलों की डिग्री निलंबित

देश में पहली बार: 5 वकीलों की डिग्री निलंबित

➡️ मामला उज्जैन का, घटना 2009 की

  • पत्रकार घनश्याम पटेल पर 5 वकीलों ने किया था हमला

  • लाठी, डंडों और लोहे की छड़ों से पीटा, चेन और रिवॉल्वर भी लूट ली

  • पटेल को गंभीर हालत में इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में 15 दिन भर्ती रहना पड़ा

➡️ 16 साल चली सुनवाई, इंदौर कोर्ट ने सुनाई सजा

  • 4 वकीलों को 7 साल की सश्रम कारावास + ₹10,000 जुर्माना

  • 90 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा को 3 साल की सामान्य कैद

➡️ अब बार काउंसिल ने भी कड़ी कार्रवाई की

  • सभी 5 वकीलों की वकालत की डिग्री (सनद) निलंबित

  • स्टेट बार काउंसिल: “आपराधिक प्रवृत्ति वाले वकील बख्शे नहीं जाएंगे”

⚖️ संभवत: देश में यह पहला मामला है जब 5 वकीलों की सनद एक साथ निलंबित हुई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment