दिए भस्मारती कराने के लिए रुपए – दिल्ली के श्रद्धालु ने ऑनलाइन भेजे 2 हजार पर अनुमति नहीं मिली

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

एक साल पहले मिले युवक को दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु ने अभी भस्मारती करने की अनुमति के लिए रुपए दे दिए। श्रद्धालु जब यहां पहुंचा तो मालूम हुआ उसके साथ तो ठगी हो गई है। ठग ने श्रद्धालु से 2 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवा लिए।  

श्रद्धालु अनिल मल्होत्रा निवासी करोल बाग दिल्ली ने शिकायत में बताया है कि वह एक साल पहले उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आया था। यहीं पर उसकी सचिन नाम के युवक से पहचान हो गई थी। सचिन ने उसे अपने मोबाइल नंबर भी दिए थे। हाल ही में जब अनिल महाकाल भस्मारती के लिए आना वाला था तो उसने सचिन को फोन कर अनुमति के लिए कहा। सचिन ने उससे दो हजार रुपए ऑनलाइन मंगवा लिए। लेकिन जब श्रद्धालु उज्जैन आया तो उसे अनुमति नहीं मिली। सचिन का मोबाइल नंबर 6268326282 भी बंद आया। श्रद्धालु की शिकायत पर महाकाल मंदिर समिति व पुलिस मामले में जांच का रही है। 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment