जानलेवा हमले में घायल युवक ने 5 माह बाद तोड़ा दम -पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बदल सकती है धारा

उज्जैन। पांच माह पहले जानलेवा हमले में घायल युवक की गुरूवार को मौत हो गई। वह आॅपरेशन के बाद भी बिस्तर से नहीं उठ पाया था। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज किया था। अब युवक की मौत होने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर धारा बदल सकती है।
नरसिंहघाट पर रहने वाले संजू पिता मदनलाल शर्मा 34 साल का पांच माह पहले आधी रात को घर के बाहर घूमने की बात पर अजय, गणेश, लक्की और 2 अन्य से झगड़ा हो गया था। दोनों ओर से मारपीट हुई थी, संजू के सिर में चोंट लगी थी। महाकाल थाना पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। संजू के सिर में लगी चोंट डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद गंभीर होना सामने आई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। संजू को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसके सिर का आॅपरेशन हुआ था, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाया था। डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी कर दी थी, वह घर पर ही रहता था। शुक्रवार को अचानक उसकी मौत हो गई। परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मृतक पहले से घायल था उसका आॅपरेशन भी हुआ था। मौत होने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है। रिपोर्ट आने पर पुष्टि होगी कि मृतक की मौत का कारण क्या रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment