उज्जैन। 13 दिन पहले युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2 फरार आरोपियों ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिये 1 दिन की रिमांड पर लिया है।
निजातपुरा बम्मनवाड़ा में रहने वाला प्रहालद पिता कमल बाथरी 27 अगस्त को तड़के 5 बजे आगररोड स्थित देशी शराब दुकान (कलाली) पर पहुंच गया। जहां पहले से गांधीनगर का रहने वाला गौरव मराठा, अपने साथी कुणाल और देवन्द्र उर्फ ध्रुव के साथ शराब लेने आया हुआ था। शराब लाइन में पहले शराब लेने की बात पर विवाद होने पर तीनों ने प्रहलाद पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रहलाद को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। गौरव मराठा निवासी गांधीनगर को कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके दोनों साथी फरार थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को फरार आरोपी कुणाल और देवेन्द्र निवासी मोहननगर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को आरोपियों के कोर्ट में पेश होने की खबर मिली तो न्यायालय पहुंची। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिये 1 दिन की रिमांड पर लिया है।
मादक पदार्थ तस्कर हफ्ता वसूली में हुआ पेश
नागझिरी थाना क्षेत्र में सालभर पहले हुई हफ्ता वसूली का आरोपीआरिफ निवासी बेगमबाग फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश 2 माह से चिमनगंज थाना पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी मामले में थी। मंगलवार को आरोपी ने हफ्ता वूसली के मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसे जेल भेजा गया है। आरोपी के सरेंडर होने की जानकारी मिलने पर चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर उसे पूछताछ के लिये लाया जायेगा।
जानलेवा हमले के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर -13 दिन से थे फरार, 1 दिन की रिमांड पर