उज्जैन। चार दिन सर्वर में संधारण एवं सुधार के लिए पोर्टल बंद रखने के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं अब भी समग्र का पोर्टल में बाधा बरकरार है । लोगों के काम अटक रहे हैं इससे केंद्रों पर भीड बढने लगी है। कई प्रयास के बाद भी ओटीपी नहीं आने जैसा मसला आम है। संधारण के लिए चार दिन लिए जाने पर दावा किया गया था कि सर्वर मेंटेनेंस के बाद समग्र एप्लिकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को समग्र एप्लिकेशन सॉफ्टवेर से और बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं इससे संबंधित समस्त एप्लिकेशंस (Samagra / SPR / BPL /Web Services) के लिए सर्वर संधारण एवं सुधार कार्य किया जाने के लिए मेंटेनेंस गतिविधियों के लिए समग्र पोर्टल को 22 मई शाम 7 बजे से 26 मई प्रात: 8 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखा गया। सर्वर बंद करने के लिए संबंधित एजेंसी के प्राधिकृत अधिकारी का कहना था कि सर्वर मेंटेनेंस के बाद समग्र एप्लिकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को समग्र एप्लिकेशन सॉफ्टवेर से और बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।
शुरू होने के साथ ही परेशानी-
दावों के विरूद्ध धरातल की हकीकत यह है कि 26 मई को सुबह पोर्टल फिर शुरू होने के बाद भी अभी तक अटक ही रहा है। जिससे लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। समग्र केंद्र में आ रहे लोग घंटों परेशान होकर वापस लौट रहे हैं। बमुश्किल कुछ लोगों की समग्र अपडेट हो रहे हैं। मैंटेनेंस के लिए चार दिन बंद रखने के बाद भी समग्र का पोर्टल रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।
कई काम अटक रहे-
पोर्टल के पूरी क्षमता से कार्य नहीं करने से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार लिंक, परिवार अपडेशन का काम नहीं हो पा रहा है। जबकि, इन दिनों इसकी ज्यादा जरूरत पड़ रही है।
