ब्रह्मास्त्र मुंबई
गोवा के लोकप्रिय तटीय कस्बे अपोर्रा में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग से जहां देशभर में शोक और गुस्से की लहर है, वहीं इस हादसे से जुड़ा सबसे चौंकाने वाला खुलासा सोमवार को सामने आया—कि क्लब के मालिक और मुख्य आरोपी दिल्ली के कारोबारी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा घटना के कुछ ही घंटों बाद देश से भाग गए। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे दिल्ली से फुकेत (थाईलैंड) के लिए उड़ान 6ए 1073 में सवार हुए, जबकि गोवा पुलिस को आग की सूचना उसी रात 12:04 बजे मिली थी। यह समय-सीमा न सिर्फ घटनाक्रम को संदिग्ध बनाती है, बल्कि पुलिस जांच से बचने की मंशा को भी उजागर करती है।
