खुसूर-फुसूर सीसी टीवी कैमरा बंद होने का राज किया है

खुसूर-फुसूर

सीसी टीवी कैमरा बंद होने का राज किया है

मंदिर में आने वाले आम श्रद्धालुओं को तो अब बेरिकेडस के इधर से ही दर्शन करने को मिल रहे हैं।  अब जो मूल टंटा रहा है वो है वीआईपी और वीवीआईपी मसले का । अब वीआईपी को नंदी हाल तक साहब की परमीशन से जाने को मिल रहा है तो उससे पावर वाले वीआईपी चांदी द्वार तक पहुंचकर माथा टेक रहे हैं। वीवीआईपी के आगमन पर उनके साथ जो लोग अंदर घुसते हैं वे घूस ही रहे हैं उन पर रोक नहीं हो पा रही है न ही मंदिर में इतना हिम्मती कोई है कि ऐसे लोगों को रोक सके। इधर कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि विभिन्न समय पर मंदिर के कंट्रोल रूम एवं अन्य जगह लगे स्क्रीन पर आकस्मिक रूप से जलद्वार,सभामंडप,गर्भगृह ,गलियारा के कैमरा में सब कुछ काला हो जाता है। यहां तक की नंदी के आसपास की लाईट भी झपक पडती है पर इस दौरान गर्भगृह के अखंड दीपकों में अंदर की हलचल तेज होती देखी जाती है। ऐसा पिछले कुछ दिनों में एक से दो बार हो चुका है। कुछ लोग इसे सीसी टीवी कैमरा की गडबड बता रहे हैं तो कुछ लोग लाईट की गडबड बता रहे हैं असल में मसला उलझनों से भरा हुआ और पेचिदा हो रहा है। मंदिर में ही खुसूर-फुसूर है कि सीसी टीवी में गडबड होती तो सिर्फ मुख्य स्थानों के यही कैमरा बंद बार-बार क्यों हो रहे हैं अन्य जगह के कैमरा क्यों बंद नहीं हो रहे हैं। अगर यहां के कैमरा में गडबड है तो प्रमुख स्थल होने से इन्हें तत्काल तब्दील किया जाना चाहिए अगर इस और लापरवाहीं बरती जा रही है तो यह गंभीर लापरवाही है। कैमरे बंद होने के दौरान गर्भगृह में हलचल तेज होने और कई सारी परछाई दिखाई देने के पीछे का कारण क्या है यह भी सवाल खडा हो रहा है।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment