कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, 5 की मौत, सड़कों पर 3 फीट तक पानी, मेट्रो सेवा प्रभावित

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई। अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में मौतें हुई हैं।

भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया। शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा रोक दी गई है।
कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या घटाई गई है। हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गई हैं। इधर, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से सोमवार को मानसून विदा हो गया। हालांकि, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश हुई, जबकि कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक राज्य के बाकी हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment