उज्जैन। एक युवती कॉलेज जाने का बोलकर घर से निकली और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने देवास गेट थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी थी और पुलिस ने शुक्रवार को युवती को सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया है परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की सराहना की है। देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे के लगभग घर से कालेज जाने का बोलकर एक युवती निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं पहुंची। परिजनों ने चिंता जताते हुए उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने देवास गेट थाने पहुंचकर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद युवती की खोज शुरू कर दी थी और पुलिस को कुछ दिनों में ही सफलता हासिल हो गई और पुलिस ने गुम हुई युवती को ढूंढ निकाला और सही सलामत उसे परिजनों को सौंपा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों द्वारा सराहना की जा रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
थाना प्रभारी देवास गेट निरीक्षक अनिला पाराशर, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर धानक, प्रधान आरक्षक अवधेश, धर्मेंद्र, नागेंद्र, मनीष आदि की युवती की खोजबीन करने में अहम भूमिका रही।
