कार ने स्कूटी को टक्कर मारी,छात्र की मौत: वीडियो आया सामने, स्कूल से परेड की रिहर्सल के लिए निकले थे

उज्जैन। स्कूल से दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए जा रहे एक्टिवा सवार दो छात्रों को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में कक्षा 9वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी। घटना के दो दिन बाद अब एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें छात्र कार से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए नजर आ रहा है।यह घटना शनिवार सुबह की है। जफर (16 साल) अपने घर से एक्टिवा पर दोस्त विश्वजीत के साथ स्काउट गाइड की रिहर्सल के लिए निकला था। दोनों चारधाम मंदिर के पास स्थित महाराजा वाड़ा क्रमांक-2 स्कूल से दशहरा मैदान जा रहे थे।जब वे हरसिद्धि मंदिर से आगे नरसिंह घाट क्षेत्र पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र उछलकर डिवाइडर से जा टकराए। हादसे में जफर के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र विश्वजीत घायल हो गया
Share:

संबंधित समाचार