उज्जैन में 4435 विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिलें: कक्षा 6 और 9 के ग्रामीण छात्रों को मिलेगा लाभ

 

उज्जैन में 4435 विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिलें: कक्षा 6 और 9 के ग्रामीण छात्रों को मिलेगा लाभ

📍 उज्जैन | 16 जुलाई 2025

मध्यप्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले के 4435 छात्रों को इस वर्ष साइकिलें दी जाएंगी। यह साइकिलें खासतौर पर उन ग्रामीण विद्यार्थियों को दी जा रही हैं, जिन्हें अपने गांव से दूर पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या शहर जाना पड़ता है।

🚲 विद्यालयों में शुरू हुआ साइकिल असेंबलिंग का कार्य

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में कारीगरों ने साइकिल असेंबल करने का काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत:

  • कक्षा 6 के 1410 छात्रों को 18 इंच की साइकिल

  • कक्षा 9 के 3025 छात्रों को 20 इंच की साइकिल दी जाएगी।

यह साइकिलें जल्द ही जिले के सभी ब्लॉकों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित की जाएंगी।


📋 पात्रता और वितरण की प्रक्रिया

प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा के अनुसार, यह योजना उन छात्रों के लिए लागू है:

  • जिनके गांव में मिडिल या हाई स्कूल नहीं हैं

  • जिनका विद्यालय घर से 2 किमी या उससे अधिक दूरी पर है

  • जिन्हें कक्षा 6 और 9 में प्रथम प्रवेश मिला हो (पुनः प्रवेश वाले पात्र नहीं होंगे)

इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुलभ और सुरक्षित स्कूल आवागमन में मदद देना है।


🎯 शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम

यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। साइकिलों से न केवल समय बचेगा, बल्कि छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई में नियमितता भी बढ़ेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment