इंदौर में फ्लैट से युवक-युवती पकड़े गए, बजरंग दल ने किया हंगामा

इंदौर में फ्लैट से युवक-युवती पकड़े गए, बजरंग दल ने किया हंगामा

इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में शुक्रवार रात एक फ्लैट से तीन युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालात में मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा में आया।

असम से आए छात्र, युवती यूट्यूबर

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों युवक असम के रहने वाले हैं। इनमें से दो सेज यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जबकि तीसरा अपने एक साथी और युवती के साथ इंदौर वीडियो शूट के लिए आया था। युवती यूट्यूबर है।

हिंदू छात्राओं को टारगेट करने का आरोप

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर हिंदू नामों से लड़कियों से संपर्क करते थे। उनके मोबाइल से गरबा कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो भी मिले। साथ ही, कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने का दावा किया गया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि युवती ने बयान दिया कि उसके साथ किसी तरह की घटना नहीं हुई। उसने बताया कि वह वीडियो बनाने के लिए इंदौर आई थी और 15 दिन बाद वापस असम लौटने वाली थी। युवती के परिवार से बातचीत के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, हिंदूवादी संगठन एफआईआर के लिए थाने नहीं पहुंचे, इसलिए मामला आगे नहीं बढ़ाया गया।


Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment