इंदौर। इंदौर में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए 9 मरीज पाए गए हैं। ये सभी इंदौर निवासी हैं और इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इन्हें हल्के लक्षण हैं। इस साल अब तक 154 कोरोना मरीज पाए गए। इनमें से 8 अन्य जिलों के हैं। अभी एक्टिव केस घटकर 46 हो गए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है। दो दिन पहले तक 61 एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 46 रह गए हैं। इंदौर में अब तक 3 मरीजों की मौत हुई है। तीनों ही महिलाओं को अन्य बीमारियां थीं। इनमें से एक महिला इंदौर की है जबकि एक खरगोन और दूसरी रतलाम की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (उटऌड) डॉ. माधव हसानी ने बताया कि नए मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की मौजूदा लहर पहले जैसी गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी गई है।
इंदौर में दो दिनों में कोरोना के 9 नए मरीज, सभी होम आइसोलेट
