इंदौर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही: 11 वाहनों को मारी टक्कर, करणी सेना पदाधिकारी ने दर्ज कराई FIR

इंदौर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही: 11 वाहनों को मारी टक्कर, करणी सेना पदाधिकारी ने दर्ज कराई FIR

इंदौर | हीरानगर | 22 अक्टूबर 2025

इंदौर के हीरानगर इलाके में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने गली में खड़ी और चलती करीब 11 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

मामले में करणी सेना के सह संगठन मंत्री मान सिंह राजावत ने कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

मान सिंह राजावत ने बताया कि वे अपने पड़ोसी बाबू कुशवाह से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार में आई एक कार (MP09CY9466) ने नियंत्रण खो दिया और एक ऑटो रिक्शा सहित कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोग जब बाहर निकले तो आरोपी ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भाग निकला। बाद में CCTV फुटेज खंगालकर पुलिस को जानकारी दी गई।

हीरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ है।

⚡ दूसरी घटना भी सामने आई

इसी दिन चंदन नगर थाना क्षेत्र के चंदूवाला रोड पर भी एक नशे में धुत SUV चालक ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी थी। गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी और SUV में तोड़फोड़ की।

📸 वीडियो और फुटेज CCTV में कैद

पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। हीरानगर और चंदन नगर दोनों मामलों में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


📲 WhatsApp Channel Post (Awantika Channel Style)

🚨 तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही! 🚨
इंदौर के हीरानगर में एक कार ने गली में 11 वाहनों को टक्कर मार दी 🚗💥
घटना CCTV में कैद, करणी सेना पदाधिकारी ने FIR दर्ज कराई
पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू की।

📍 घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
📹 CCTV फुटेज से जांच जारी है।

👉 पूरी खबर पढ़ें: awantika.com

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment