इंडिगो की 550 फ्लाइट्स कैंसिल

एयरलाइन ने माफी मांगी, ठीक होने में 3 महीने लगेंगे, डीजीसीए के 4 सुझाव

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

एविशन सेक्टर के नए सुरक्षा नियमों की वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते तीन दिनों से क्रू की कमी झेल रही है। इससे इंडिगो के आॅपरेशन प्रभावित हुए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-मुंबई समेत 10 से ज्यादा एयरपोर्ट पर 550+ फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 172 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26, गोवा में 11, जयपुर में 4 और इंदौर में 3 उड़ानें रद्द हुईं।
डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ सिविल एविएशन ने गुरुवार को एयरलाइन के अधिकारियों से मुलाकात की। एयरलाइन ने नियमों में छूट मांगी और कहा कि संचालन सामान्य करने में तीन महीने लग सकते हैं। डीजीसीए ने इंडिगो से सुधार के लिए कुछ जरूरी पहलुओं पर काम करने को कहा है।
डीजीसीए ने इंडिगो से क्रू की भर्ती, ट्रेनिंग रोडमैप, रोस्टर रीस्ट्रक्चरिंग, सेफ्टी प्लान देने और हर 15 दिन में प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजने को कहा। वहीं गुरुवार को इंडिगो ने माफी मांगी और कहा कि वह आॅपरेशन जल्द ठीक करने पर काम कर रही है। डीजीसीए ने 1 नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नाम दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment