आर्थिक परेशानी से तंग युवक ने झोपड़ी में लगाई फांसी

उज्जैन। पैर में चोंट लगने पर काम नहीं कर पा रहे युवक ने आर्थिक परेशानी से तंग आकर गुरूवार को फांसी लगा ली। भाई ने उसे फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी।
नीलगंगा थाना एएसआई उद्यमसिंह राठौर ने बताया कि अर्जुन नगर में झोपड़ी बनाकर रहने वाले महेश नामक युवक ने सूचना देकर बताया था कि भाई राजेश पिता मदनलाल ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो झोपड़ी में लगी बल्ली पर दुपट्टेनुमा कपड़े से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लाया गया। जहां भाई महेश ने बताया कि राजेश मजदूरी करता था कुछ माह पहले पैर में चोंट लगने पर वह काम नहीं कर पा रहा था। राजेश की शादी भी नहीं हुई थी। दोनों भाई साथ रहते थे वह भी मिस्त्री का काम करता है। एएसआई राठौर के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंपा गया है। मृतक की बहन काला पत्थर क्षेत्र में रहती है, वह भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गई थी।
मोबाइल पर बात करते समय खाया जहर
पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में रहने वाले विशाल पिता विष्णु राठौर ने बुधवार-गुरूवार रात मोबाइल पर बात करते समय जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गुरूवार को मौत हो गई। प्रधान आरक्षक अनिल पाल ने बताया कि सूचना मिलने पर विशाल का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने बताया कि मोबाइल पर किसी युवती से बात करता था। मृतक का मोबाइल जांच में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये दिया गया है।
6 बच्चों के पिता की मौत
उन्हेल का रहने वाला जितेन्द्र पिता चंदरसिंह राजपूत 15 सालों से ग्राम कालूहेडा स्थित ससुराल में रहकर मिस्त्री का काम कर रहा था। उसकी 4 बेटियां और 2 बेटे है। मंगलवार को जितेन्द्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी उपचार के दौरान गुरूवार को चरक अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में विवाद होता था। संभवत: इसी के चलते उसने जहर खाया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment