पलवल। दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद पूरे देश में जहां सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बढ़ा रही हैं, वहीं बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हरियाणा में जारी अपनी सनातन एकता पदयात्रा के दौरान कहा कि अगर हिंदू एक नहीं हुए, तो परिणाम भयावह होंगे। आठ नहीं, अस्सी हजार मरेंगे,— यह वाक्य उनके भाषण का सबसे तीखा और चर्चित हिस्सा बना, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को हरियाणा के पलवल जिले के तूमसरा गांव से शुरू हुई सनातन एकता पदयात्रा के छठे दिन जुलूस की अगुवाई कर रहे थे।
अगर हिंदू नहीं जागे तो आठ नहीं अस्सी हजार जानें जाएंगी
