अमेरिकी में लंबा शटडाउन 43 दिन बाद खत्म

Dainik Awantika Site Icon New

ब्रह्मास्त्र वाशिंगटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक सरकारी फंडिंग बिल पर साइन किए, जिससे 43 दिन से जारी शटडाउन खत्म हो गई। इस बिल को हाउस आॅफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचले सदन) ने 222-209 के अंतर से पास किया था।

हालांकि, इसमें हेल्थ केयर प्रोग्राम अउअ सब्सिडी (ओबामा केयर सब्सिडी) के प्रीमियम टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने का कोई वादा नहीं किया गया, जो 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा हैं। यह विधेयक सीनेट (उपरी सदन) में पहले ही पास हो चुका है।
यह बिल सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा। विधेयक के तहत एजेंसियों को 31 जनवरी तक कर्मचारियों की छंटनी करने से रोका जाएगा।
वहीं, डेमोक्रेटिक के कुछ लीडर्स ने एसीए सब्सिडी के टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने की लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हम लड़ते रहेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment