बुर्का पहन टैक्सी से गाजीपुर भागी सोनम, शिलांग पुलिस को मिला बड़ा सुराग
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, एक और महिला की हत्या का था प्लान
📍 इंदौर | 19 जून 2025
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर एक टैक्सी के ज़रिए इंदौर से गाजीपुर तक का सफर किया था। यही नहीं, पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सोनम की योजना एक और महिला की हत्या की थी।
🛑 टैक्सी ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
शिलांग पुलिस ने इंदौर के उस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की, जिसने सोनम को गाजीपुर तक छोड़ा था।
ड्राइवर पीयूष ने बताया कि,
“सोनम ने ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से मेरी अर्टिगा गाड़ी बुक की थी। वो अकेली थी और काले बुर्के में थी। हमने उसे लसूडिया स्थित फ्लैट से पिकअप किया और गाजीपुर बाईपास तक छोड़ा।”
पीयूष के अनुसार, रास्ते में कई ढाबों पर रुकने के बावजूद सोनम गाड़ी से नहीं उतरी और चुपचाप बैठी रही, जिससे उन्हें शक हुआ लेकिन उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दी।
🔥 एक और महिला की हत्या का था प्लान
शिलांग एसपी विवेक सिम के अनुसार,
“सोनम सिर्फ राजा की हत्या नहीं करना चाहती थी, बल्कि हत्या के बाद किसी और महिला की हत्या कर उसकी लाश को जला देती। इसका मकसद पुलिस को भ्रमित करना था कि सोनम भी मारी गई है, जिससे केस बंद हो जाए।”
💍 लग्ज़री लाइफस्टाइल की शौकीन थी सोनम
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम को महंगे कपड़ों, गहनों और ब्रांडेड आइटम्स का शौक था।
राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि
“शादी की शॉपिंग में सोनम को ब्रांडेड लहंगे और ज्वेलरी दिलवाई गई थी। वह अक्सर राजा और उसके परिवार के साथ मार्केट जाती थी।”
📍 कैसे पकड़ी गई सोनम?
राजा की हत्या के बाद सोनम कुछ समय तक इंदौर में रही और फिर गुपचुप तरीके से गाजीपुर पहुंच गई। पुलिस को उसके ट्रैवल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और टैक्सी ड्राइवर की गवाही से सुराग मिला।
📸 केस से जुड़े प्रमुख तथ्य:
-
🩸 राजा रघुवंशी की हत्या शिलांग में की गई
-
🧕 सोनम ने बुर्का पहनकर खुद को छिपाया
-
🚖 टैक्सी से इंदौर से गाजीपुर तक सफर किया
-
🔥 एक महिला की हत्या की और योजना थी
-
💰 लग्जरी लाइफस्टाइल और खर्चीली आदतें
📌 निष्कर्ष:
सोनम रघुवंशी केस एक साधारण मर्डर केस से कहीं आगे बढ़ चुका है। अब यह एक सोची-समझी साजिश, पहचान छुपाने की कोशिश और दूसरे संभावित हत्याकांड का मामला बन चुका है। शिलांग पुलिस की जांच से कई परतें खुल रही हैं, और यह केस पूरे देश की नजरों में आ चुका है।
