पाकिस्तान ने चौकियों पर दोबारा झंडे लगाए कल हटा दिए थे

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी करक के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है। 2022 में मुईद यूसुफ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। मलिक का अपॉइंटमेंट 29 अप्रैल को किया गया, लेकिन मीडिया में नोटिफिकेशन बुधवार देर रात जारी किया गया। यह खबर आने से एक दिन पहले ही 30 अप्रैल को भारत सरकार ने एनएसए बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ के पूर्व प्रमुख रहे आलोक जोशी को इसका नया चेयरमैन बनाया है। उधर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। एक दिन पहले पाक ने चौकियों से झंडे हटा दिए थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment