पंजाब के 3 गांवों में रात को गिरे रॉकेट, फटने से पहले न्यूट्रीलाइज, 7 मिनट में 6 धमाके, आर्मी साथ ले गई, पुलिस की छुट्टियां रद्द

ब्रह्मास्त्र अमृतसर

भारत के पाकिस्तान पर आॅपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में रॉकेट गिरे मिले हैं। यह रॉकेट अमृतसर के 3 गांवों में गिरे। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी तुरंत आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।

 

यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिले हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से बात की। उन्होंने कहा कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं। यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आए हों। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment