दराते से गला काटकर झाडियों में छुपाई थी लाश रिमांड पर कड़े और टॉप्स के लिये हत्या करने वाले

उज्जैन। चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स के लिये वृद्धा की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरखेड़ी में रहने वाली भग्गूबाई पति अम्बाराम 65 साल शुक्रवार को फसल काटने निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी थी। रात में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस टीम तलाश में जुटी थी, शनिवार दोपहर होने से पहले खबर मिली कि सेवरखेड़ी का रहने वाला दीपक उर्फ मंगल पिता पिता ईश्वर सिंह चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने अपने साथी कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता निहालसिंह के साथ मिलकर भग्गूबाई की हत्या कर आभूषण निकालने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने कान्हा उर्फ कृष्णपाल को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर लापता भग्गूबाई का शव सेवरखेड़ी से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में राजेन्द्रसिंह चावड़ा के खेत स्थित सेडे की झाडियों से बरामद कर लिया। नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को हत्या और आभूषण लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 311, 312 में प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार को न्यायालय में पेश कर 14 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है।
हत्या का मकसद पता लगा रही पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है, लेकिन उनका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। रिमांड अवधि में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उन्होने आभूषण लूटने के लिये हत्या को अंजाम दिया है या फिर कोई ओर वजह है। पुलिस दोनों को घटनास्थल पर लेकर जायेगी। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के अनुसार हत्या के सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने पर सही जानकारी सामने आयेगी।
हत्या के बाद गांव लौट आये थे आरोपी
जंगल में भग्गूबाई की डंडे से सिर पर हमला करने और दराते से गला काटने के बाद दोनों आरोपी गांव लौट आये थे। भग्गूबाई के नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो दीपक उर्फ मंगल गांव में मौजूद था। वह भग्गूबाई के परिजनों के साथ गांव में तलाश करने भी गया था। उसका साथी भी पकड़े जाने के डर से बैखोफ था, लेकिन दीपक द्वारा गांव के आसपास आभूषण बेचने की फिराक में घूमने पर हत्या का मामला उजागर हो गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment