उज्जैन। रविवार को छुट्टी के दिन नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी के साथ वार्ड क्रमांक 6 का भ्रमण किया और रहवासियों से चर्चा कर सफाई व पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। निगम आयुक्त द्वारा छोटी -छोटी गलियों में भी पहुंच कर रहवासियों से चर्चा की ओर स्वच्छता का फीडबैक लिया।
निगम आयुक्त मिश्रा ने वार्ड के मोहन नगर, शिव शक्ति नगर,बजरंग नगर आदि कालोनियों का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था एवं जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर स्थानीय रहवासियो से चर्चा की एवं वार्ड में सफाई कर रहे हैं। कर्मचारियों से भी चर्चा कर उन्हें अच्छी तरह कार्य करने की समझाइश दी , निगम आयुक्त मिश्रा को स्थानीय रहवासियों द्वारा मंडी के पीछे हो रहे अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की।
होटल वाले को डिस्पोजल में चाय नहीं देने की दी समझाइश
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त मिश्रा ने चाय की दुकान पर जाकर दुकानदार से डिस्पोजल गिलास में चाय नहीं देने की समझाइश दी और कहा कि अगर डिस्पोजल गिलास में चाय दी जाएगी तो कार्यवाही होगी। भ्रमण के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी द्वारा भी निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को अवगत करवाया गया।
