तीन पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत होकर दौड़ाई कार पांच लोगों को टक्कर मारी

Dainik Awantika Site Icon New

ब्रह्मास्त्र इंदौर

नशे में धुत होकर कार चला रहे पुलिसकर्मियों ने रावजी बाजार इलाके में 4 से 5 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। क्षेत्रवासियों की मानें तो कार में तीन पुलिसकर्मी वर्दी में थे। लोगों ने जब उनकी लहराती हुई गाड़ी आते देखी तो घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार रोकते ही खुद को भीड़ से घिरा हुआ देख वे लोगों से विवाद कर भाग निकले।

घटना सोमवार रात 10.30 बजे रावजी बाजार इलाके में हुई। सफेद रंग की एक कार में तीन पुलिसकर्मी रहवासी क्षेत्र में शराब पी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों ने पहले छककर शराब पी। फिर इलाके में दवाई की दुकान पर दवा लेने गई दो युवतियों को टक्कर मारने का प्रयास किया। दोनों युवतियों ने खुद को बचाया। वे चिल्लाई तो नशेड़ी पुलिस वाले 4 से 5 अन्य लोगों को टक्कर मारते हुए कार को लहराते हुए दौड़ाने लगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment