एसआईआर : इंदौर में आज से घर-घर शुरू होगा सर्वे, 9 दिसंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर सहित प्रदेश और देश के नौ राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का सर्वे मंगलवार से शुरू होगा। इंदौर में तीन दिन से अलग-अलग स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसमें उन्हें बताया गया कि वोटर से कैसे संपर्क करना है, मैपिंग कैसे करना है और मतदाता न मिले तो क्या करना है, किस तरह ईआरओ को रिपोर्ट देनी है।
अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी पंवार नवजीवन विजय ने बताया कि मंगलवार से अलग-अलग स्तर पर सर्वे शुरू हो जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची पारदर्शी रूप से तैयार की जाएगी। पूरी प्रक्रिया में यह सुनिश्चित होगा कि पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे नहीं और अपात्र का नाम जुड़े नहीं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment