उज्जैन। लक्ष्मीनगर में रहने वाले फार्मा कंपनी के संचालक को उत्तरप्रदेश पुलिस ने सोमवार को उज्जैन पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर ट्राजिंट रिमांड लिया और अपने साथ लेकर रवाना हो गई। संचालक के खिलाफ कोर्ट में आदेश पर अमेठी में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
उत्तरप्रदेश के अमेठी स्थित मुंशीगंज थाना पुलिस की टीम एसआई स्तर के अधिकारी के साथ उज्जैन पहुंची थी। माधवनगर थाना पुलिस को अपने यहां दर्ज दुष्कर्म के मामले में लक्ष्मीनगर में रहने वाले सुनील पिता हीरालाल जैन की तलाश होना बताया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से सुनील जैन को उत्तरप्रदेश से आई टीम ने हिरासत में लिया और कोर्ट लेकर पहुंची। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे अमेठी ले जाया गया है। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि उत्तरप्रदेश से आई पुलिस टीम ने बताया था कि सुनील जैन के खिलाफ 1 मई 2005 को कोर्ट के आदेश पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। सुनील जैन द्वारा महिला के साथ अमेठी की होटल में गलत काम किया गया था। महिला की शिकायत पर की गई जांच में दोनों की मोबाइल लोकेशन होटल में होना पाई गई थी।
फ्लोर मिल संचालक ने ठगे थे 2.87 करोड़
उत्तरप्रदेश की गिरफ्त में आये सुनील जैन बोकेम पेरेन्टल प्रायवेट लिमिटेड एंव बोकेम हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड का संचालन करते है। 4 अगस्त 2024 को उन्होने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2022 में व्यापार के लिये रूपयो की जरूरत थी। पुराने परिचित अमित कुमार निवासी पटना ने राज भवन यादव उत्तरप्रदेश के अमेठी से पहचान कराई थी। यादव एके फ्लोर मिल एवं लक्ष्मी टेÑडर्स नाम से कारोबार करता है। उसने 18 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 2.87 करोड़ ठग लिये है। माधवनगर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर 9 माह पहले अमेठी से राज भवन यादव को गिरफ्तार किया था और 88 लाख रूपये कीमत की 2 फार्प्युनर कार और लाखों की नगदी जप्त की थी। अब खुद सुनील जैन दुष्कर्म के मामले में अमेठी पुलिस की गिरफ्त में आया गया है।
