रतलाम।रतलाम में साक्षी पेट्रोल पंप के पास भैरव जी का मंदिर और नगर निगम की बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने के विरोध में सोमवार सुबह हंगामा हो गया। निगम कमिश्नर के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज भाजपा पार्षदों और हिंदू संगठनों ने रतलाम सिटी फोरलेन पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे पार्षद पेट्रोल लेकर बैठ हुए हैं। फिलहाल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, मामला वार्ड नंबर 8 का है। यहां रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक बगीचे की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। इतना ही नहीं, बाउंड्रीवॉल के पास स्थित भैरव जी का ओटला तोड़ दिया गया और अज्ञात लोग प्रतिमा भी वहां से ले गए।मंदिर निर्माण शुरू किया, कार्रवाई की मांग-सोमवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली, तो क्षेत्रीय पार्षद पप्पू पुरोहित, वार्ड नंबर 6 के पार्षद शक्ति सिंह समेत विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां दोबारा मंदिर बनाने का काम शुरू कर दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।कमिश्नर के न आने पर सड़क पर बैठे-हंगामे की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तो पहुंच गए, लेकिन नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना दोपहर 12 बजे तक वहां नहीं आए। इससे नाराज होकर पार्षद और संगठन के लोग सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘नगर निगम कमिश्नर की सेटिंग बाजी नहीं चलेगी।’
भैरव जी का ओटला तोड़ा, मूर्ति ले गए:भाजपा पार्षद और हिंदू संगठन फोरलेन पर बैठे; कमिश्नर पर सेटिंगबाजी का आरोप