शराब के साथ हिरासत में आये हिस्ट्रीशिटर का निकाला जुलूस

उज्जैन। लालपुल ब्रिज के पास से अवैध जहरीली शराब के साथ हिरासत में आये हिस्ट्रीशिटर बदमाश का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बदमाश के पास से 5 लीटर शराब बरामद हुई थी। उसके खिलाफ पूर्व में कई मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज है। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि बंगाली कालोनी में रहने वाला अनुज बंगाली जो नीली टीशर्ट पहना है, लालपुल ब्रिज के पास जहरीली शराब ठिकाने लगाने…

Read More

शराब के साथ हिरासत में आये भाईयों से मिला सुराग चोरी की बाइक पर सवार होकर गैंग चुराती थी केबल

उज्जैन। खेतों में लगे ट्युबवेल की केबल चोरी करने के लिये बागरी गैंग चोरी की बाइक पर सवार होकर रात में निकलती थी। कुछ दिन में ही 4 से 5 वारदात कर 1 लाख से अधिक की केबल चोरी कर चुके थे। पुलिस किसानों की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच में लगी थी। इसी बीच बाइक पर सवार 2 भाईयों को जहरीली शराब के साथ पकड़ा गया। बाइक चोरी की सामने आने पर सख्त पूछताछ की गई तो खेतों से केबल चोरी करने का मामला उजागर हो गया। भैरवगढ़…

Read More