उज्जैन। खेतों में लगे ट्युबवेल की केबल चोरी करने के लिये बागरी गैंग चोरी की बाइक पर सवार होकर रात में निकलती थी। कुछ दिन में ही 4 से 5 वारदात कर 1 लाख से अधिक की केबल चोरी कर चुके थे। पुलिस किसानों की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच में लगी थी। इसी बीच बाइक पर सवार 2 भाईयों को जहरीली शराब के साथ पकड़ा गया। बाइक चोरी की सामने आने पर सख्त पूछताछ की गई तो खेतों से केबल चोरी करने का मामला उजागर हो गया।
भैरवगढ़ थाना एसआई महेन्द्रपाल सेंधव ने बताया कि 1 अगस्त की रात ग्राम बरखेड़ी से बाइक पर सवार 2 भाईयों दिलीप पिता मदनलाल पंवार और अमृत पंवार निवासी बरखेड़ी को जहरीली शराब के साथ हिरासत में लिया गया था। बाइक जप्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई। बाइक चोरी की सामने आने पर सख्ती बरती गई तो खेतों में ट्युबवेल की तांबे के तारों की केबल चोरी करने का सुराग मिल गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया, उन्होने अपने तीसरे भाई संजय पिता मदनलाल पंवार और साथी विजय पिता आत्माराम डोडिया खारोल बरखेडी, शिवनारायण पिता पर्वतलाल बागरी ग्राम कचनारिया तराना और संजय पिता शिवनारायण बागरी निवासी ग्राम खरेली थाना मक्सी शाजापुर के साथ मिलकर रात में चोरी की बाइक पर सवार होकर खेतों से केबल चोरी करना कबूल कर लिया। रिमांड अवधि में दोनों भाईयों की निशानदेही पर उनके तीसरे भाई और साथियों को हिरासत में लिया गया। उन्हे भी रिमांड पर लेकर चोरी का माल बरामद करने के प्रयास शुरू किये। इस दौरान चोरी की 3 बाइक जिसमें एक भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के सिलोदा रावल से हुई चोरी के साथ 2 अन्य बाइक जप्त की गई। बागरी गैंग बाइक की नम्बर प्लेट बदलकर केबल चोरी करने निकलती थी। 2 बाइक के चेचिस और इंजन नम्बर मिटा दिये गये है। जिनके मालिका का पता लगाया जा रहा है। बाइक के साथ ही 35 लीटर जहरीली शराब के चार से पांच ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से चुराई 4 हजार 500 फीट तांबे की केबल बरामद की गई है। जहरीली शराब के साथ हिरासत में आये 2 भाईयों को सोमवार दोपहर जेल भेज दिया गया था। तीसरे भाई और तीन साथियों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
पहले मोटर खींचते थे फिर काटते थे केबल
बागरी गैंग रात में खेतों का रूख करती थी, ग्रामीणों के दिखाई नहीं देने पर ट्युबवेल तक पहुंचती थी, पहले कुएं में लगी मोटर को केबल के माध्यम से बाहर खींचा जाता था। उसके बाद कट लगाकर स्टार्ट तक पहुंच केबल उखाड़ लेती थी। मोटर कुएं में छोड़ दी जाती थी। गैंग तांबे की केबल ही चोरी करती थी। जिसे बाद में जलाया जाता था और तांबा निकाल लिया जाता था। पुलिस ने कुछ केबल के साथ जलाने के बाद निकाले गये तांबे के तार बरामद किये है, जो एक क्विंटल के लगभग है। बरामद शराब, केबल और चोरी की गई बाइक की कीमत 2.52 लाख से अधिक होना सामने आई।
1 अगस्त को दर्ज किया था मामला
भैरवगढ़ पुलिस ने ग्राम बरखेड़ी खालसा में रहने वाले वृद्ध किसान राजेन्द्र पिता भवानीसिंह सोलंकी की शिकायत पर उसके खेत से 28 जुलाई की रात ट्युबवेल में लगी तांबे की केबल, पीवीसी कोटेड केबल चोरी होने का प्रकरण 1 अगस्त को दर्ज किया था। वहीं तीन अन्य किसानों ने शिकायती आवेदन देकर केबल चोरी की शिकातय पुलिस से की थी। बदमाशों की गैंग के गिरफ्त में आने पर सभी वारदातों का खुलासा हो गया।
इनकी रही भूमिका
जहरीली शराब के साथ गिरफ्त में आये 2 भाईयों से बाइक और केबल चोरी का सुराग मिलने पर उनके साथियों की धरपकड़ करने और चोरी का माल बरामद करने में थाना प्रभारी आरएस शक्तावत के निर्देश में एसआई महेन्द्रपाल सेंधव, एएसआई राजेशसिंह, कैलाश चौहान, प्रधान आरक्षक भंवरलाल यादव, दिनेश बैस, बलदेवसिंह, राकेशसिंह, रूपसिंह, महेश मालवीय, आरक्षक जीवन कटारिया और टीम की भूमिका रही।
शराब के साथ हिरासत में आये भाईयों से मिला सुराग चोरी की बाइक पर सवार होकर गैंग चुराती थी केबल
