May 1, 2024

उज्जैन। कोठी परिसर में टेबल कुर्सी लगाकर न्यायालय से जुड़े कामकाज और स्टांप बेचने का काम करने वाले दो वेंडरों के भी गुरुवार दोपहर विवाद होने पर टेबल कुर्सियां चल गई। एक वेंडर ने अपने पुत्र और अभिभाषक के साथ मिलकर दूसरे पर टेबल से हमला कर दिया।

पुराने कोठी महल में संचालित न्यायालय नया भवन बनने पर स्थानांतरित हो चुका है। पुराने भवन के बाहर अभी कई वेंडर टेबल कुर्सी लगाकर दस्तावेज बनाने का काम कर रहे हैं। दोपहर में वेंडर नरेंद्र पांचाल निवासी पवासा और विनोद शर्मा निवासी ढाबा रोड के बीच काम को लेकर विवाद हो गया। विनोद ने अपने पुत्र वैभव पर अभिभाषक आकाश शर्मा के साथ मिलकर नरेंद्र पर टेबल कुर्सी से हमला कर दिया। सिर में टेबल से गंभीर चोट लगने पर लहूलुहान हुए नरेंद्र को लोगों ने बचाया। मामले की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के साथ हमला करने वालों को थाने ले आई। नरेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही हमला करने वालों को हिरासत में ले लिया गया। मामले में माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि नरेंद्र कम दाम में लोगों का काम करता है जिसको लेकर विनोद शर्मा ने आपत्ति जताई थी इसी बात पर उनके बीच विवाद और मारपीट हुई है। पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद होने पर मामला थाने पहुंचा था। उस दौरान समझाइश देकर विवाद शांत करा दिया गया था। कोठी परिसर में होने वाले वेंडर और काम करने वालों की बीच आए दिन के विवादों को लेकर न्यायालय से वेंडरों के संबंध में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।